स्वादिष्ट कांदा पोहा बनाने का सबसे आसान तरीका - kanda poha breakfast

स्वादिष्ट कांदा पोहा बनाने का सबसे आसान तरीका - "KANDA POHA BREAKFAST"



स्वादिष्ट कांदा पोहा बनाने का सबसे आसान तरीका - "KANDA POHA BREAKFAST"
Learnrecipehindi






कांदा पोहा बनाने का आसान तरीका :

आवश्यक सामग्री :

• जीरा - 1 चम्मच
• राई - 1 चम्मच
• कड़ी पत्ता - 4 से 5 
•  हरी मिर्च - 2 या 3
• हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच
• प्याज - 2
• चूड़ा - 2 कप
• नारियल - 1/2 कप [ कसा हुआ]
• चीनी - 1/2 चम्मच
• तेल - 1 चम्मच
• हरी धनिया - 2 चम्मच
• नमक स्वाद के अनुसार




बनाने की विधि - 

स्टेप- 1: एक पैन में तेल गर्म करें, उसके बाद उसमें राई , कड़ी पत्ता और जीरे के साथ सीजन करें।

स्टेप - 2: उसके बाद उसमें कटी हुई हरी मिर्च और कटा हुआ प्याज डालकर 5 मिनट के लिए फ्राई करें।

स्टेप - 3: उसके बाद पोहा,हल्दी,नमक और चीनी डालकर ढ़क्कन लगा दें और 5 मिनट तक हलकी आंच पर पकाएं

स्टेप - 4: इसके बाद आखिर में घिसा हुआ नारियल और हरी धनिया डालकर फिर से 4 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएं।




तो लीजिए आपके कांदे पोहा बनकर तैयार हैं।



यह भी सीखें - जायकेदार पनीर की सब्जी बनाने की हिन्दी रेसिपी

Post a Comment

Previous Post Next Post