Green mango chatni recipe in Hindi by learnhindirecipe

Green mango chatni bnane ka tarika 

Green mango chatni bnane ka tarika
Learnhindirecipe


कच्चे आम की मीठी चटनी


आवश्यक सामग्री :

          • कच्चे आम - 500 ग्राम  


  • चीनी - 500 ग्राम  


  • अदरक पाउडर (सोंठ पाउडर) - 1 छोटी चम्मच  


  • काला नमक - 1/2 छोटी चम्मच  


  • सादा नमक - 1/2 छोटी चमम्च (स्वादानुसार)   


  • गरम मसाला - आधा छोटी चम्मच  


  • किशमिश - 1 टेबल स्पून 


 बनाने की विधि :

 स्टेप - 1 : आम को धोइये, पानी सुखा कर छीलिये, आम के गूदे को बड़े बड़े टुकड़े काट लीजिये.    

 स्टेप - 2 : आम के टुकड़े और आधा कप पानी डाल कर धीमी आग पर उबलने के लिये रखिये, जब आम के टुकड़े नरम हो जांय तब आम को चमचे से मैस करके, चीनी और काला नमक, सादा नमक और अदरक पाउडर डाल कर पकाइये, चीनी पूरी तरह घुल जाय. आम और चीनी का गाड़ा मिश्रण जैसा हो जाय तब तक चटनी को पकाइये, यदि चटनी गाड़ी लग रही हो तो आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छी तरह पका लीजिये, आग बन्द कर दीजिये. चटनी में गरम मसाला मिला दीजिये. अगर आपको चटनी में आम के रेशे दिखाई दे रहे हों तो उसे मोटी छलनी में छान लीजिये. चटनी में किशमिश डाल कर मिलाइये. किशमिश 1-2 घंटे में फूल कर मोटे हो जाते है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं.    


स्टेप - 3 : चटनी के ठंडा होने पर सूखे और साफ डिब्बे में भर कर रख लीजिये, यह चटनी महिने से भी ज्यादा दिन तक रख कर प्रयोग मे लाई जा सकती है. आप इस चटनी को फ्रीजर में रख कर प्रयोग में लाये तो साल भर भी खराब नही होगी.    


स्टेप - 4 : जब भी आप आलू भल्ले, दही बड़े या कोई भी चाट बनायें, मीठी चटनी (Sweet Mango Chutney) के साथ खायें. 



यह भी सीखें - 


• स्वादिष्ट कांदा पोहा बनाने का सबसे आसान तरीका





Post a Comment

Previous Post Next Post