It's easy to make orange juice in home
Learnhindirecipe |
ऑरेंज जूस बनाना सीखें - रेसिपी हिन्दी में :
आवश्यक सामग्री :
• 1 लीटर ऑरेंज का रस
• 1 लीटर पानी
• 2 टी स्पून निम्बू रस
• 2 टी स्पून चीनी
• 2 टी स्पून ऑरेंज एसेन्स
• 4 टुकड़े बर्फ
बनाने की विधि :
स्टेप - 1 : ऑरेंज जूस बनाने के लिए सभी ऑरेंज को ले और अच्छे से धोकर साफ कर ले। अब इन ऑरेंज को छील ले और मिक्सी में डालकर इनका जूस निकाल ले।
स्टेप - 2 : अब एक बर्तन में पानी और चीनी ले और उसे गैस पर उबलने के लिए रख दे। कुछ देर बाद पानी और चीनी आपस में अच्छे से मिल जाएंगे गैस को बंद कर दे और इस मिश्रण के ठंडा होने का इंतज़ार करे।
स्टेप - 3 : इतना करने के बाद इसमें निम्बू का रस डाले और अच्छे से मिक्स कर दे। इसी मिश्रण में निकला हुआ ऑरेंज का रस और ऑरेंज का एसेंस डाले और सारे मिश्रण को अच्छे से मिला ले।
स्टेप - 4 : इस बने हुए जूस को कुछ देर के लिए फ्रीज में रख दे। कुछ ही देर में आपका जूस ठंडा हो जाएगा इसे फ्रीज से निकालकर गिलास में डाले साथ ही बर्फ के टुकड़े डालकर सभी को ठंडा ऑरेंज जूस सर्वे करे।
إرسال تعليق